एप डाउनलोड करें

सिंगर कैलाश खेर ने खेलो इंडिया समारोह में खोया आपा, बोले- तमीज सीखो, क्या ऐसा होता है?

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 26 May 2023 07:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तरप्रदेश. इन दिनों उत्तर प्रदेश में देश भर के खिलाड़ियों का मजमा लगा हुआ है. लेकिन उससे पहले उद्घाटन समारोह में एक बड़ा विवाद सामने आया है. राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन समारोह में मशहूर सिंगर कैलाश खेर आपा खो बैठे. उन्होंने लखनऊ के बीबीडी में समारोह के दौरान आयोजकों को जमकर खरी-खरी सुनाई. 

वायरल वीडियो में खेर गुस्से में यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें एक घंटे तक इंतजार कराया गया. उन्होंने दर्शकों से तमीज सीखने को कहा. उन्होंने कहा, यह कैसा खेलो इंडिया है? क्या ऐसा होता है? यह इस तरह काम नहीं करता है. उन्होंने कहा कल्पना कीजिए कि एक स्टार को इतना नुकसान उठाना पड़ा. खिलाड़ियों को कितना नुकसान उठाना पड़ा होगा. खबरों के मुताबिक, कैलाश खेर करीब एक घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसे रहे, इससे वह नाराज हो गए.

हालांकि जब उनका गुस्सा शांत हुआ तो वह फिर स्टेज पर पहुंच गए और एक के बाद एक कई दिल जीत लेने वाले गाने गाए. समारोह के दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव नवनीत सहगल को भी अपने साथ थिरकने पर मजबूर कर दिया. स्टेडियम में मौजूद खिलाड़ी भी उनके गाने पर खूब नाचेंगे. इसके बाद ट्वीट में कैलाश खेर ने लिखा, 'धन्यवाद हमारे पीएम नरेंद्र मोदी जी खेल और संगीत को एक साथ जोड़ने की पहल कराने के लिए, दोनों विधाओं को देश में युगों युगों से हल्के में लिया जाता रहा है.'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next