एप डाउनलोड करें

प्रधानमंत्री मोदी ने शेयर की नई संसद भवन की वीडियो, जनता से की ये अपील

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Fri, 26 May 2023 06:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में 25 दल शामिल होंगे जबकि कांग्रेस समेत 25 दलों ने इसके बहिष्कार का ऐलान किया है. इस बीच शुक्रवार को पीएम मोदी ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नई संसद की एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में नए संसद भवन की बाहरी और अंदरूनी भव्य हिस्से को दिखाया गया है. नई संसद में लोकसभा-राज्यसभा कैसी दिखेगी, यह भी दिखाया गया है.

इस वीडियो के कैप्शन में पीएम मोदी ने लिखा, भारत की संसद की नई इमारत हर भारतीय को गर्व से भर देगी. इस वीडियो में इस ऐतिहासिक इमारत की एक झलक साफ नजर आती है. मेरा आप सभी से एक खास अनुरोध है. इस वीडियो को अपने वॉयस ओवर के साथशेयर करिए, जिसमें आपके विचारहों. मैं उनमें से कुछ को रीट्वीट करूंगा. हैशटैग #Myparliamentmypride का इस्तेमाल जरूर करें.

सूत्रों के मुताबिक, संसद के नए भवन के उद्घाटन का कार्यक्रम रविवार को सुबह 7:30 बजे के लगभग शुरू होने की संभावना है. वैदिक रीति से विशेष पूजा के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी. यह विशेष पूजा लगभग डेढ़ घंटे तक चलने की संभावना है. बताया जा रहा है कि इस विशेष पूजा के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के भी मौजूद रहने की संभावना है. पूजा और मंत्रोच्चार के दौरान तमिलनाडु के विभिन्न मठों से आए 20 स्वामी और विशेष पुजारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पवित्र सेंगोल सौंपेंगे, जिसे 9 बजे के लगभग लोक सभा अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जाएगा.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next