एप डाउनलोड करें

श्रद्वाजंलि : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवदत्त पालीवाल का निधन

उत्तर प्रदेश Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 01 Feb 2021 03:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फिरोजाबाद । पालीवाल समाज फिरोजाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शिवदत्त जी पालीवाल का दिनांक 25 जनवरी 2021 सोमवार को दुखद निधन हो गया। आप श्रीमती प्रतिभा पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं डॉ. हरिशचंद्र पालीवाल (मो. संवाद 9918001355) के ससुर जी थे। श्री शिवदत्त जी पालीवाल के निधन पर पालीवाल समाज फिरोजाबाद को अपूरणीय क्षति हुई है। उक्त जानकारी पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती निकिता आलोक पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। इस दुख की घड़ी में पालीवाल समाज फिरोजाबाद, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, नागदा ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।

●  श्रद्वाजंलि : विजयलक्ष्मी पालीवाल अध्यक्ष पालीवाल महिला संगठन, श्रीमती पुष्पा पालीवाल उदयपुर, पालीवाल समाज महिला मंडल सूचना एवं प्रसारण मंत्री तारा पालीवाल ओ पी पालीवाल (धामट), कुई -जोधपुर, महेश जोशी प्रिंट मीडिया प्रभारी, उदयपुर , राजस्थान, पालीवाल ब्राह्मण समाज गुजरात हिंमतभाई जानी- अध्यक्ष, शांतिभाई धांधल्या- उपाध्यक्ष, भगीरथजी बुणीया- महामंत्री, जगदीशभाई धांधल्या- प्रचार मंत्री,  मनोज भाई सुहाम-कोषाध्यक्ष, राजेश पंडया- सचिव अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण संघए महेन्द्र भाई बारैया अध्यक्ष, जेरामभाई जानी महामंत्री, बाबुलाल पालीवाल, दिनेश पालीवाल, फतेहलाल जोशी इंदौर, पालीवाल वाणी संपादक सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा सहित अनेक संगठनों की ओर से विन्रम श्रद्वाजंलि अर्पित की।

●  दसवॉ : 3 फरवरी 2021 बुधवार

●  बारहवां (तेहरवीं) : 5 फरवरी 2021 शुक्रवार

●  शोकाकुल धेवता एवं धेवता बहु : आशीष-वंशिका पालीवाल (8374490575), आलोक-निकिता पालीवाल (9901528708), अंकित पालीवाल (7417233037)

●  निज निवास : 7/7 गंगा विहार, केडीए कालोनी, जाजमऊ (जूता मार्केट के आगे), विधायक इरफान सोलंकी के नए घर के समाने कानपुर, उत्तर प्रदेश 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Barora ...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next