एप डाउनलोड करें

मोरारी बापू ने बाबा विश्वनाथ का किया दर्शन, रुद्राक्ष सेंटर में सुनाएंगे "मानस सिंदूर" राम कथा

उत्तर प्रदेश Published by: indoremeripehchan.in Updated Sun, 15 Jun 2025 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वाराणसी. अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मोरारी बापू शनिवार को वाराणसी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की भव्यता को देखा. बापू ने कहा बाबा का दरबार अद्भुत है, मेरा मन गदगद हो गया. यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे बाबा के दर्शन और काशी में कथा कहने का अवसर मिला. मोरारी बापू रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में "मानस सिंदूर" राम कथा सुनाएंगे. 

वहीं सोशल मीडिया पर मोरारी बापू की कथा को लेकर लोग सवाल भी उठा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में उनकी पत्नी नर्मदाबा (79) का गुजरात के भावनगर जिले के तलगाजरडा गांव में निधन हो गया था. सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बापू से शोक व्यक्त किया था. इसके बावजूद, बापू सूतक के दौरान काशी पहुंचे और कथा के लिए तैयार हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next