कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर से इंस्पेक्टर अरुण कुमार को दूसरी महिला के साथ इश्क फरमाते हुए उसकी पत्नी द्वारा रंगे हाथ पकड़े जाने का मामला सामने आने से इंस्पेक्टर बहाने बना रहा हैं. होटल के कमरे में इंस्पेक्टर को उनकी पत्नी ने रंगरलिया मनाते हुए उस वक्त पकड़ा जब उन्हें महिला शक्ति के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था. मामला दरअसल कानपुर के ग्वालटोली थाना क्षेत्र का है. जहां तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सोमवार को किसी महिला के साथ इश्क लड़ा रहे थे. उसी समय फर्रुखाबाद से उनकी पत्नी ने आकर उन्हें रंगेहाथ पकड़ लिया और उसके बाद पति पत्नी में जमकर लड़ाई हुई और लात घूंसे भी चले पत्नी ने इसकी शिकायत सीधा जाकर अधिकारियों से कर दी. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने थाना इंचार्ज से तुरंत रिपोर्ट मांगी तो उसने बताया गया कि इंस्पेक्टर उस समय इलाके के होटल केडी पैलेस में रुका था. जिसके बाद इंस्पेक्टर को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया. वही सबसे शर्मनाक बात यह है, कि जिस समय इंस्पेक्टर साहब रंगे हाथ पकड़े गए, उस समय इलाके में पुलिस महिला शक्ति संगम कार्यक्रम कर रही थी. इस मामले में होटल मैनेजर का कहना है कि इंस्पेक्टर अरुण कुमार होटल में आते जाते रहते थे. वहीं थाने के अन्य पुलिस कर्मियों का कहना था कि एक बार पहले भी अरुण कुमार के साथ दूसरी महिला के चक्कर में मारपीट हो चुकी है, जिसमें उनके हाथ पर प्लास्टर तक चढ़ गया था. फिलहाल कानपुर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इस घटना ने पुलिस विभाग एक बार फिर शर्मशार हुआ.