इलाहाबाद : थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रयागराज में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, एक ही परिवार के चार लोगों हत्या की घटना सामने आईं है. थरवई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक परिवार में चार सदस्य राज कुमार यादव (55), कुसुम देवी ( 50), मनीषा (25), सविता (26), मीनाक्षी( 2) की मौत हो गई है.
घटना की जानकारी मिलते ही थरवई थाना और बहरिया थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हैं. घटना की जानकारी अभी स्पष्ट रूप से नहीं सामने आया है. थरवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत वजीरपुर गांव में घर में सो रहे 4 लोगों की हत्या कर दी गई। मृतक में पति, पत्नी समेत बेटी, बहु और पोती की सोते समय हत्या की गई.
लगातार सामूहिक हत्याकांड : प्रयागराज में लगातार सामूहिक हत्याकांड की घटनाएं घट रही है. नवाबगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक ही परिवार में पांच सदस्यों की हत्या का अभी तक खुलासा नहीं हुआ कि उसके ठीक दो दिन बाद फूलपुर थाना क्षेत्र में एक परिवार में दो सदस्यों की मौत हुई. तीसरी घटना थरवई थाना क्षेत्र में घटी जहां पर एक परिवार में चार लोगों को सोते समय मौत के घाट उतार दिया. घटना की जांच पुलिस कर रही है. मौके पर पहुंचे फोरेंसिक और डॉग एक्सपर्ट टीम जांच में जुटी है.