हाथरस। मकर संक्रांति महोत्सव पर्व के उपलक्ष्य में गोपाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा वृद्धा आश्रम नगला भुस आगरा रोड हाथरस UP पर वृद्धाओ को भोजन प्रसाद अपने हाथों से कराकर पूण्य का काम किया साथ ही मात्रृ छाया में फल वितरण किए। जिसमे सोसायटी के संस्थापक एंव सचिव पं. गोपाल शर्मा, समाजसेवी एवं सोसायटी अध्यक्ष ललिता पालीवाल, सोसायटी मंत्री कंचन शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनजीत कौर, सुशीला देवी, नमिता गोयल, माला गोयल, पुनम गोयल, आदि का भी सराहनीय योगदान रहा। उल्लेखनीय है कि गोपाल वेलफेयर सोसायटी समय-समय पर धार्मिक, सामाजिक सहित कई मानव सेवा जैसे कार्य कर रही हैं वहीं संस्थाओं के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनी हुई है। उक्त जानकारी गोपाल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं सचिव पंडित गोपाल शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406