UP Bhagya Lakshmi Yojana: सरकार द्वारा देश की बेटियों को सक्षम बनाने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। ये योजनाएं सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा ही नहीं बल्कि राज्य सरकार भी चला जा रही हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना चलाई जा रही है। इस योजना को चलाने का मकसद राज्य की बेटियों को उज्जवल भविष्य देना है।
यूपी भाग्य लक्ष्मी योजना (UP Bhagya Lakshmi Yojana) के तहत बेटी के पैदा होने पर उसकी मां को 50,000 रुपये का बांड और 5,100 रुपये की रकम दी जाती है। बेटी के कक्षा 6 में पहुंचने पर माता-पिता को 3000 रुपये, कक्षा 8 में पहुंचने पर माता-पिता को 5000 रुपये, कक्षा 10 में पहुंचने पर माता-पिता को 7000 रुपये और कक्षा12 में पहुंचने पर माता-पिता को 8000 रुपये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए जाते हैं। इसके आलावा उत्तर प्रदेश सरकार बेटी के 21 साल पूरे होने पर 2 लाख रुपये आर्थिक मदद देती है।
लड़की का परिवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
बच्ची के जन्म के एक महीने के अंदर उसका आंगनबाडी केन्द्र में रजिस्ट्रेशन कराया जाए।
इसका फायदा सिर्फ बीपीएल परिवारों को मिलेगा।
माता-पिता का आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
आवास प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण
मोबाइल नंबर
बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
इस योजना में आवेदन करने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाएं।
इसके आलावा महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यहां से UP Bhagya Lakshmi Yojana का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
फॉर्म को भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स उपलोड करें।
इसके बाद फॉर्म को नजदीकी आंगनवाड़ी केंद्र या महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश में जमा करें।