उत्तरप्रदेश. अगर आप रोजाना मजदूरी, कृषि श्रमिक, कंस्ट्रक्शन वर्कर, सब्जीवाले, घरेलू नौकर या कोई भी अन्य मजदूर या कामगार हैं, तो ये आपके लिए काम की खबर है। आपका कोई भी ESIC या EPFO में अकाउंट नहीं है लेकिन आपने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर रजिस्टर किया है तो आप अपना अकाउंट चेक कर लीजिये क्योंकि यूपी की आदित्ययोगी नाथ सरकार आपके खाते में 1,000 रुपये भेज चुकी है। ये किस्त नवंबर-दिसंबर की थी। अब सब इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि अगली किस्त कब आएगी। यहां आपको बता दें कि E-Shram पोर्टल पर 25 करोड़ लोग रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।
यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने दो करोड़ श्रमिकों को भरण पोषण भत्ता भेजा है। इस योजना के पहले चरण के तहत 1,000 रुपये श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर किये जा चुके हैं। योजना के मुतबाकि दिसंबर से मार्च तक यानी 4 महीने तक भत्ता दिया जाएगा। कुल 2000 रुपये दिये जाने है जिसकी 1,000 रुपये की किश्त दी जा चुकी है। इस समय राज्य में रजिस्टर कामगरों की संख्या 5.90 करोड़ लोगों से अधिक है। ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित कामगारों की संख्या 3.81 करोड़ है।
अब यूपी में चुनाव होने हैं और आचार संहिता लागू होने के कारण 1000 रुपये कि किस्त अभी नही आ सकती। अब अगली किस्त 1000 रुपये की 10 मार्च के बाद ही आएगी।
अगर आपके पास भी e-Shram कार्ड है और आप यूपी में रह रहे हैं तो आपको भी 500 रुपये मिल सकते हैं। अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो तुरंत करा लीजिए ताकि आप आगे 500 रुपये पाने के हकदार हो जाएंगे।
कामगार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए E-Shram के मोबाइल एप्लीकेशन या वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर, स्टेट सेवा केंद्र, श्रम सुविधा केंद्र एवं चुनिंदा पोस्ट ऑफिस के डिजिटल सेवा केंद्रों में भी जा सकते हैं।