एप डाउनलोड करें

गाजीपुर प्रशासन ने माफिया मुख्तार अंसारी की अवैध सड़क को किया ध्वस्त

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 27 Aug 2021 06:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गाजीपुर. उत्तर प्रदेश माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं. जहां एक तरफ योगी सरकार उसके अवैध सम्राज्य को खत्म करने में जुटी है, तो वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को मुख्तार अंसारी के गोदाम पर जाने वाली सड़क को ध्वस्त कर दिया है. बताया जा रहा है कि अंसारी ने सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क का निर्माण करवाया था.

बता दें कि गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के फतेहुल्लाहपुर गांव में मुख्तार अंसारी का गोदाम है. जहां मुख्तार ने तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी द्वारा बनवायी गयी अवैध सड़क निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. मुख्तार अंसारी का गोदाम विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिल्कियत है. ये कंपनी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और मुख्तार के सालों अनवर शहजाद और सरजील रजा की है. मुख्तार अंसारी ने अपने निजी फायदे के लिए गोदाम पर जाने के लिए तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. जिसे पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के जरिये ध्वस्त कर दिया.

25 माफियाओं की 11 अरब से ज्यादा संपत्ति जब्त हो चुकी

यूपी सरकार द्वारा सूचीबद्ध 25 माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के तहत 11 अरब, 28 करोड़, 23 लाख 97 हजार 846 रुपये (11,28,23,97846 रुपये) की चल-अचल संपत्ति जब्त की गई. इसमें अतीक अहमद गैंग की सबसे ज्यादा 3 अरब, 25 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है. वहीं, उसके बाद मुख्तार अंसारी गैंग की करीब 2 अरब की संपत्ति जब्त की गई है.

मुख्तार अंसारी के खिलाफ कार्रवाई (मई 2021 तक)

माफिया मुख्‍तार अंसारी गैंग के 244 सदस्यों पर आजमगढ़, मऊ, वाराणसी में की गई कार्रवाई में 1 अरब 94 करोड़ 82 लाख 67 हजार 859 रुपये की संपत्ति ध्वस्त/जब्त की गई. मुख्तार गैंग के 158 अपराधी हुए गिरफ्तार, तो 122 असलहों के लाइसेंस निरस्त होने के साथ 110 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर लगा है. 30 के खिलाफ गुंडा एक्ट और 6 पर NSA की कार्रवाई की गई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next