एप डाउनलोड करें

न्याय न मिलने पर रेप पीड़िता ने थाने में जहर खाकर दी जान, तब गिरफ्तार हुआ आरोपी

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 10 Oct 2021 03:45 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आजमगढ़. रेप के आरोपियों पर समय से कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित महिला ने मेंहनाजपुर थाने में शानिवार को जहरीला पदार्थ निगल लिया. महिला के जहर खाते ही थाने में हड़कंप मच गया. पुलिस महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बलात्कार के आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. महिला के परिजनों ने पुलिस की लापवाही को आत्महत्या का कारण बताते हुए कार्रवाई की मांग की. एसपी का कहना है कि बलात्कार का मुकदमा पहले से दर्ज था.

मेहनाजपुर थाना क्षेत्र में बलात्कार पीड़िता की आत्महत्या की घटना को राजनीतिक तूल पकड़ता देख एसपी ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद 12 घंटे के अंदर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अनिल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दो टीमें दबिश दे रही थीं. एसपी ने संज्ञान लेकर टीम गठित की थी और एसपी ने लापरवाह प्रभारी थानाध्यक्ष को भी निलंबित किया था.

बताते चलें कि 5 अक्टूबर को गांव के ही कुछ लोग घर से महिला को खींचकर बाहर ले गए और प्राथमिक विद्यालय के पीछे ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. विरोध करने पर आरोपियों ने उसे मारा-पीटा और जान से मारने की धकमी दी. इस मामले में पीड़िता द्वारा मेहनाजपुर थाने में तहरीर दी गयी थी, लेकिन पुलिस ने मामले में कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़ित महिला परिवार के लोगों के साथ शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों के मुताबिक इसके बाद भी पुलिस ने आरोपी और उसके साथियों की गिरफ्तारी करने के बजाय उन्हें बचाने की कोशिश की.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next