एप डाउनलोड करें

चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में उमेश पाल पर जानलेवा हमला : चलाई गई गोलियां और देसी बम

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 25 Feb 2023 11:04 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

प्रयागराज :

प्रयागराज के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गवाह उमेश पाल को घर में घुसकर गोली मार दी, इसके साथ ही उन पर बम से भी हमला किया गया।  हमले में गंभीर रूप से घायल उमेश को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हमले में उनके अलावा दो पुलिसकर्मी भी घायल हैं। बता दें कि राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं। सभी आरोपी जेल में बंद हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक डॉक्टरों ने राजू पाल और एक पुलिसकर्मी की हालत गंभीर बताई है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कोई बयान नहीं दिया है। फिलहाल हमलावरों के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि उमेश पाल पर गोली अज्ञात बदमाशों के द्वारा चलाई गई। 

उमेश पाल पर हमले के दौरान उनकी सुरक्षा में तैनात दो सिपाहियों को भी गोली लगने की सूचना मिली है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों ने उमेश पाल के धूमनगंज स्थित घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और बम भी चलाए। उमेश पाल और उनके एक गनर की हालत बेहद नाजुक है। एक सिपाही का नाम राघवेंद्र सिंह है। इसके पेट में गोली लगी है। उमेश पाल को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। डीसीपी नगर दीपक भूकर घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next