एप डाउनलोड करें

सिलेंडर ब्लास्ट तीन महिलाओं ने मौके पर ही तोड़ा दम : 6 से ज्यादा घायल

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 02 Jul 2022 10:44 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश : शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. घटना में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग झुलस गए. झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है. ब्लास्ट के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. हादसा कलान थानाक्षेत्र के ग्राम विक्रमपुर में हुआ. धमाका इतना जोरदार था कि लोगों के चीथड़े उड़ गए. उसकी वजह से शवों का पहचानना मुश्किल हो रहा है.

तीन महिलाओं की मौत, 6 से ज्यादा घायल

विक्रमपुर गांव में वैवाहिक कार्यक्रम के लिए खाना बनाया जा रहा था. इस दौरान गैस सिलेंडर फटने से जोरदार धमाका हुआ. खाना बना रहीं तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में पूर्व प्रधान भी शामिल हैं. सिलेंडर में हुए ब्लास्ट से आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलसे हैं. झुलसे हुए लोगों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया. हादसा के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next