एप डाउनलोड करें

Udaipur Murder Case : NIA की कस्टडी में भेजे गए चारों आरोपी, कोर्ट ले जाते वक्त भीड़ ने की पिटाई

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Sat, 02 Jul 2022 10:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर : उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्या के चार आरोपियों के साथ कोर्ट के बाहर लोगों ने मारपीट की. मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अदालत में पेश किए जाने के बाद यह घटना हुई. कोर्ट से बाहर ले जाते समय आरोपियों को भीड़ ने पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिस को काफी मुश्किलों की सामना करना पड़ा. भारी भीड़ के बीच से चारों आरोपियों को पुलिस वैन में बिठाकर जेल रवाना किया गया. इससे पहले एनआईए कोर्ट ने इस हत्याकांड को आरोपियों को को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है. उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज, मो. गौस, मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है. 

राजस्थान पुलिस के अनुसार उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी पाकिस्तान स्थित संगठन दावत-ए-इस्लामी के संपर्क में थे और उनमें से एक आरोपी संगठन से मिलने के लिए 2014 में पाकिस्तान के कराची भी गया था. वहीं केंद्रीय एजेंसी के अनुसार इस हत्या के पीछे एक बड़े गिरोह की भूमिका है और यह केवल दो व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य नहीं था.

अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया

एनआईए ने शनिवार को ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था. इस घटना के मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया और एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कथित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दो लोगों ने हत्या कर दी. इस घटना के बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था. घटना के बाद प्रदेश में फैल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए राजस्थान सरकार ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next