प्रतापगढ़ : यूपी के जनपद प्रतापगढ़ से है, जहाँ नाबालिग के साथ कुकर्म करने वाले एक आरोपी को अदालत ने 40 साल की सजा सुनाई है, कोर्ट ने नाबालिग से कुकर्म करने के आरोपित को दोषसिद्ध होने पर 40 साल कठोर कारावास की सजा सुनाई दी है। साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
क्या था पूरा मामला : पूरा मामला यूपी के जनपद प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के कीना का पुरवा गांव जोगापुर का है, जहाँ 28 जून 2019 की शाम विजय पटेल ने पड़ोस के 8 साल के लड़के को टीवी देखने के लिए अपने घर बुलाया। काफी देर बाद लड़का अपने घर पहुंचा तो उसके कपड़ों में खून लगा था। उसकी मां ने पूछा तो उसने विजय पटेल के मुंह दबाकर कुकर्म करने की जानकारी दी। पीड़ित की मां ने विजय पटेल के खिलाफ दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराई।
अदालत ने सुनाई सजा- मामले की सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पॉक्सो पंकज कुमार श्रीवास्तव ने विजय पटेल पर दोषसिद्ध पाया और उसे 40 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई। साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। राज्य की ओर से पैरवी एडीजीसी देवेशचंद्र त्रिपाठी और अशोक कुमार तिवारी ने की।।