एप डाउनलोड करें

चलती ट्रेन में सीट को लेकर विवाद : 15-20 लोगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Sun, 22 Jun 2025 02:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बागपत. 

यूपी के बागपत में शुक्रवार रात चलती ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। दिल्ली से सहारनपुर जा रही पैसेंजर ट्रेन में दीपक यादव (39) नामक युवक की 15 से 20 लोगों ने मिलकर बेल्ट और लात-घूंसों से बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

यह घटना फखरपुर स्टेशन के पास शुरू हुई जब दीपक का कुछ युवकों से सीट को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। ट्रेन के बागपत से लगभग 10 किमी पहले खेकड़ा स्टेशन पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए।

ट्रेन में मौजूद दीपक के किसी परिचित ने जीआरपी और उसके परिजनों को सूचना दी। परिजन खेकड़ा स्टेशन पहुंचे और घायल दीपक को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपक यादव बागपत के खेकड़ा कस्बे के मोहल्ला अहिरान का रहने वाला था। वह दिल्ली के एक शोरूम में कई वर्ष से काम कर रहा था। वह हर शुक्रवार को अपने परिवार से मिलने घर आता था। दीपक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी पत्नी सावित्री और दो बच्चे 12 वर्षीय बेटी आयुषी और ढाई साल का बेटा अविरल हैं।

घटना का वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में है। जीआरपी ने घटना की जांच कर रही है। ट्रेन में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next