उत्तरप्रदेश. कांग्रेस ने बुधवार को 27 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें सात सीटों पर प्रत्याशियों को बदल दिया है। पार्टी ने लखनऊ पूर्वी से घोषित उम्मीदवार पंकज तिवारी का टिकट बदलते हुए अब मनोज तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस की सूची के मुताबिक कुर्सी से अब उर्मिला पटेल को टिकट दिया गया है। इससे पहले यहां से जमील अहमद को टिकट दिया गया था। इनके अलावा बाराबंकी से गौरी यादव के स्थान पर रूही अरशद और भिनगा से वंदना शर्मा के स्थान पर गजाला चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी प्रकार खलीलाबाद से सबीहा खातून के स्थान पर डॉ. अमरेन्द्र भूषण, पिपराइच से मेनिका पांडेय के स्थान पर सुमन चौहान और मऊ से मानवेन्द्र बहादुर सिंह का टिकट बदलकर अब माधवेन्द्र सिंह को नया उम्मीदवार बनाया गया है।
विधानसभा क्षेत्र उम्मीदवार का नाम
लखनऊ पूर्वी मनोज तिवारी
रायबरेली डॉ. मनीष सिंह चौहान
सिराथु सीमा देवी
कुर्सी उर्मिला पटेल
बाराबंकी रूही अरशद
गोसाईगंज शारदा जायसवाल
भिनगा गजाला चौधरी
तुलसीपुर दीपेन्द्र सिंह (दीपांकर)
मेहनौन कतुबुद्दीन खान डायमंड
कटरा बाजार ताहिरा बेगम तवाज खान
करनैलगंज त्रिलोकी नाथ तिवारी
गौरा सत्येन्द्र दूबे
महादेवा बृजेश आर्या
मेंहदावल रफीका खातून
खलीलाबाद डॉ. अमरेन्द्र भूषण
घनघटा शांति देवी
नौवतनवा सदामोहन उपाध्याय
सिसवा राजु कुमार गुप्ता
पिपराइच सुमन चौहान
देवरिया पुरूषोत्तम एन सिंह
फुलपुर पवई मोहम्मद शाहिद शादाब
लालगंज पुष्पा भारती
मऊ माधवेन्द्र सिंह
बेल्थरा रोड गीता गोयल
जंगीपुर अजय राजभर
मोहम्मदाबाद डॉ. अरविंद किशोर राय
मिर्जापुर भगवान दत्त उर्फ राजन पाठक