एप डाउनलोड करें

श्री बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर की हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी न होने पर जताई सीएम ने जताई नाराजगी

उत्तर प्रदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 14 Sep 2023 01:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उत्तर प्रदेश :  श्री बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर की हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी न होने पर जताई सीएम ने जताई नाराजगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने श्रीबांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर अधिकारियों को नाराजगी का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉरिडोर को लेकर हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए पूछा कि आए दिन मंदिर में हो रही घटनाओं के लिए आखिर जिम्मेदार कौन हैं।

मुख्यमंत्री के सख्त रुख को देखते हुए 18 सितंबर 2023 को शासकीय अधिवक्ता प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए प्रशासनिक पक्ष रखेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट में वृंदावन स्थित श्रीबांकेबिहारी मंदिर में अनियंत्रित भीड़ और हादसों को लेकर सुनवाई हो रही है। कोर्ट ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान पूछा था, जिसमें कॉरिडोर का सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कॉरिडोर के प्रारूप का प्रजेंटेशन 18 सितंबर की सुनवाई में पेश करने के आदेश दिए हैं।

इससे पहले, बीते रविवार को मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तावित कॉरिडोर का प्रजेंटेशन किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पूछा कि हाईकोर्ट में मजबूत पैरवी क्यों नहीं की जा रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next