प्रतापगढ़. यूपी सरकार में मंत्री रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता मोती सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में उन्हें यह कहते हुए सुना जा रहा है कि हमें यह कहने में संकोच नहीं कि मेरे 42 वर्ष के राजनीतिक जीवन में तहसील और थानों का ऐसा भ्रष्टाचार न सोच सकते थे, न देख सकते थे वो अकल्पनीय है।
आप जा रहे हैं मोटरसाइकिल पकड़ ले रहा है, घर में आप एक बल्ब ज्यादा जला लिए तो एक थाना हमने खोल दिया आकर लुटेरे की तरह हमें लूट ले रहा है। धमकी दे रहा है, मुकदमा लिखा रहा है। हम अपराध न करें, अपराधी हो गए, कोई हम हाथरस के बाबा हैं कि हम कह रहे हैं कि मेरे पैर की धूल ले लो और उसमें घटना हो जाए।
यह वारयल वीडियो 11 जुलाई 2024 को पट्टी ब्लॉक सभागार में हुए मतदाता सम्मान समारोह का बताया जा रहा है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में पूर्व मंत्री को आगे कहते हुए सुना जा रहा है कि मित्रों आपका अभिनंदन जुबानी करने से नहीं काम चलने वाला है। आपका अभिनंदन आपके माथे के चंदन की रक्षा के बाद ही संभव है। आपकी इज्जत बची रहे, आप जहां यह केसरिया कपड़े को अपने कंधे पर रखते हुए दिखे, वहां उसे सम्मान मिले। वहां उसे आदर मिले। आपका काम हो न हो लेकिन आप जिसके पास जाएं वो तो कह दे कि कुर्सी पर बैठिए आप।
मुझे कहने में बिल्कुल संकोच नहीं की प्रतापगढ़ जिले के तहसील और थानों का भ्रष्टाचार कम होना चाहिए, खत्म होना चाहिए तभी इस मतदाता सम्मान का औचित्य प्रमाणित होगा। उन्होंने कहा कि पता नहीं क्या हो गया है कि सपा वाले उछल रहे हैं। उनका बरसाती मेढक जैसा हाल होगा। इस वायरल वीडियो के बाबत पूर्व मंत्री मोती सिंह से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
पूर्व मंत्री मोती सिंह के बयान को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि भाजपा राज्य में तहसील और थाने के अभूतपूर्व रिकॉर्ड तोड़ भ्रष्टाचार पर भाजपा के लोग ही जब प्रमाण पत्र बांट रहे हैं तो क्या इस अकल्पनीय भाजपाई भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करने के लिए और कुछ सबूत चाहिए। अब देखते हैं बुलडोजर किस ओर मुड़ता है। इस पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।