एप डाउनलोड करें

जीवन में वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य-श्री उत्तम सिंह चौधरी

उत्तर प्रदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 11 Dec 2017 03:10 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मथुरा। श्री राम संस्थान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उत्तम सिंह चौधरी के नेतृत्व में फलदार पौधा लगाया गया। श्री राम संस्थान के सर्वश्री संजय सिंह जी, उत्तम सिंह जी, योगेंद्र सिंह जी, के यहां फायर एंड सेफ्टी एडुकेशन अकादमी की मथुरा शाखा (NAFS) पर पौधारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। श्री राम संस्थान के श्री उत्तम सिंह चौधरी ने पौधारोपण के अवसर पर कहा कि जीवन में वृक्ष लगाना पुण्य का कार्य है। पेड़-पौधा से वातावरण शुद्ध होगा। जिस तरह से लोग पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। यदि पौधे नहीं लगाए गए तो आने वाले दिनों में लोगों को आक्सीजन की बोतल लेकर चलना पड़ेगा। कहा कि हम सभी को पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। आज पेड़ पौधों की कमी वजह से ही प्रदूषण बढ़ रहा है। शुद्ध और स्वच्छ हवा के लिए पौधे जरूरी है। इसलिए हर व्यक्ति को न केवल पौधे लगाने चाहिए, बल्कि उसकी देखरेख भी करनी जरूरी है।


आप भी मौजूद थे


पौधारोपण मौके पर सर्वश्री श्यामसुंदर पालीवाल, प्रदीप कुमार वेंदिल, किशन सिंह “आर्य“, मनोज गोयल, डॉ संजीव सिंह, उदय प्रकाश गौतम, भावना, हरीशचंद मित्तल, धीरज गुप्ता, गिरीश कौशिक जी, विनोद सोलंकी, विपिन चौधरी, अमित शर्मा, तुलसीराम जी, गुंजन शर्मा, उमेश जी, हरिओम जी, प्रवेश कुमार जी, हर्ष जी, अमन जी आदि का विशेष योगदान रहा। श्री राम संस्थान ने अपने सभी साथियों का आभार प्रकट किया। श्री राम संस्थान के राष्ट्रीय वरिष्ठ संगठन महामंत्री श्री श्यामसुंदर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next