एप डाउनलोड करें

Ujjain : आज निकलेगी बाबा महाकाल की छठी सवारी, घटाटोप स्वरूप में दर्शन देंगे प्रभु

उज्जैन Published by: sunil paliwal-Anil paliwal Updated Mon, 14 Aug 2023 12:51 AM
विज्ञापन
Ujjain : आज निकलेगी बाबा महाकाल की छठी सवारी, घटाटोप स्वरूप में दर्शन देंगे प्रभु
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन :

  • महाकालेश्वर भगवान की श्रावण/भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम की छठी सवारी 14 अगस्त 2023 को निकाली जाएगी। इस बार भगवान छह स्वरूपों में भक्तों को दर्शन देंगे। सवारी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर भगवान की 14 अगस्त 2023 को निकलने वाली षष्ठम सवारी में पालकी में श्री चन्द्रमौलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड़ रथ पर शिवतांडव और नन्दी रथ पर उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट के मुखारविंद एवं रथ पर श्री घटाटोप विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

महाकालेश्वर भगवान की सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में भगवान श्री चन्द्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन होगा। उसके पश्चात भगवान महाकाल के स्वरूप नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा पालकी में विराजित भगवान को सलामी दी जाएगी।

सवारी परंपरागत मार्ग महाकाल चौराहा, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार और कहारवाड़ी से होती हुई रामघाट पहुंचेगी। जहां शिप्रा नदी के जल से भगवान का अभिषेक और पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और गुदरी बाजार से होती हुई पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next