उज्जैन पुलिस की अपील : वाहन चालकों के खिलाफ की सख़्त कार्रवाई
उज्जैन
Published by: paliwalwani
Updated Mon, 09 Dec 2024 12:57 AM
- उज्जैन पुलिस ने वाहन चालकों के खिलाफ की सख़्त कार्रवाई, दी चेतावनी बचने के लिए दस्तावेज रखें और यातायात नियम का पालन करें।
- कोतवाली पुलिस ने यातायात नियमों को तोड़ने वाले चालकों के विरुद्ध किया अभियान स्तर पर कार्यवाही ।
- दौराने रात्रि गस्त थाना क्षेत्रों से बिना नंबर प्लेट, अपर्याप्त दस्तावेज व यातायात नियमों का उलंघन करते पाये जाने पर की 14 बाइक जब्त।
- अब तक 8 बाइकों के दस्तावेज सही पाए गए हैं। इन वाहनों के मालिकों से चालानी कार्रवाई के बाद वाहन सुपुर्द कर दिए गए हैं।
- 6 बाइकों की तस्दीक और दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया अभी जारी है। सही दस्तावेज प्रस्तुत करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उज्जैन पुलिस की अपील
- पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने वाहनों के दस्तावेज सही रखें और नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाएं। यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है।
विज्ञापन