एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं मातृशक्तियों की संयुक्त बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय हुए

उज्जैन Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Fri, 12 Mar 2021 02:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन । (पालीवाल वाणी न्यूज नेटवर्क से शरद पालीवाल) पालीवाल ब्राह्मण हितकारी समिति मध्यप्रदेश पालीवाल ब्राह्मण जनकल्याण न्यास उज्जैन, पालीवाल ब्राह्मण मध्यप्रदेश की मातृशक्ति एवं युवा समिति चारो संगठन की प्रदेश स्तर की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन 21 फरवरी 2021 को चौमा शिव तोड़ा मंदिर उज्जैन, मध्यप्रदेश में संयुक्त रूप से किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री भंवरलाल जी चिढ़वाई (राज.), विशेष अतिथि डॉ. पालीवाल भोपाल एवं न्यास अध्यक्ष सेठ दुर्गाप्रसाद जी कानड वालो की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे समाजहित मे कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। उज्जैन में बनने वाले भवन की रुपरेखा एवं शीघ्र निर्माण हेतु समितियों का गठन किया गया। सभा को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित पालीवाल सारंगपुर, प्रदेश अध्यक्ष कमल पालीवाल माकड़ोन, डॉ ओपी पालीवाल उज्जैन, प्रमोद जी भोपाल, राकेश जी केतोधान, सचिव बालमुकुंद जी सीहोर, दिनेश जी उज्जैन आदि ने संबोधित किया। न्यास के कोषाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल सारंगपुर ने अभी तक की आय, व्यय का लेखा-जोखा समाज सदस्यों के समाने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय जी उज्जैन और ललित जी दुपाडा ने किया कार्यक्रम में सेठ श्री अशोक जी दुपाडा, बद्रीप्रशाद जी सुठालिया, कमल जी मोहना, दीपक जी दुपाडा, सुरेश जी उज्जैन, रामेश्वर जी संडावता, रामबाबू जी ब्यावरा, योगेश जी भ्याना, महेश जी एवं योगेश जी कानड एवं अनेको क्षेत्र से पालीवाल बंधु एवं मातृ शक्तियां मौजूद रही। महिलाओ ने भी अपनी मीटिंग में समाजहित में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए। पहला शादी में महिला संगीत बंद करना और दूसरा बेदी पर किये जाने वाले कपडे बंद करना। महिला प्रदेश अध्यक्ष उषा जी पोलाय, सचिव प्रभा पालीवाल सारंगपुर ने प्रदेश से पधारी मातृशक्तियों का ओपरना ओढ़ाकर सम्मान किया। कार्यक्रम पश्चात सह भोज का आयोजन किया गया। आयोजन में सभी ने एकता, भाई चारा और समाजहित में सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का संकल्प लिया। 

पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️ 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next