उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक संत पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं. कथावाचक महिला संत ने पुलिस को शिकायती आवेदन दिया है. पुलिस पीड़िता के बयान दर्ज कर रही है. तथ्यों की पुष्टि के बाद कार्रवाई की जाएगी.
घटना शिप्रा नदी के किनारे गऊघाट स्थित आश्रम की बताई जा रही है. शिकायतकर्ता कथावाचक महिला संत वृंदावन की रहने वाली है. यहां वह दादू आश्रम में रह रही है. उसने नीलगंगा थाना पहुंचकर संत के खिलाफ शिकायत की है. पीड़िता का आरोप है कि खाकी अखाड़े के संत ने उसे आश्रम ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत की है और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
वहीं मामले में सीएसपी विनोद कुमार मीना का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला ने शिकायती आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने संत पर कई बार दुष्कर्म के प्रयास करने के आरोप लगाए हैं. महिला ने घटना के फोटो और वीडियो उपलब्ध होने की बात कही रही है. वीडियो और फोटो पेश करने को कहा है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.