एप डाउनलोड करें

श्री महाकालेश्वर मंदिर में नंदी हॉल में 30 से 31 दिसंबर एवं 1 से 2 जनवरी तक प्रवेश वर्जित : बेरिकेटिंग से होंगे दर्शन

उज्जैन Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Tue, 29 Dec 2020 10:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन (योगेंद्र माथुर...✍️)। नववर्ष के आगमन के पूर्व ही प्रशासक ने कोविड - 19 कोरोना संक्रमित को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन, मध्यप्रदेश में दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय अनुसार 30 व 31 दिसंबर 2020 एवं नववर्ष 1 व 2 जनवरी 2021 को दर्शनार्थियों को बेरिकेट्स से दर्शन होगे। दर्शनार्थियों का नंदी हॉल में प्रवेश वर्जित रहेगा। उज्जैन कलेक्टर एवं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष श्री आशीष सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के इस निर्णय का कड़ाई से पालन करवाने के निर्देश दे दिये गये हैं।

● श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शनार्थी दर्शन हेतु बुकिंग करा सकेंगे

प्रत्येक 2 घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी दर्शन हेतु बुकिंग करा सकेंगे। मंदिर प्रबंध समिति की बैठक आज कलेक्टर एवं अध्यक्ष प्रबंध समिति श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था जारी रखते हुए प्रत्येक दो घंटे के स्लॉट में 3500 दर्शनार्थी बुकिंग करा सकेंगे। दर्शन व्यवस्था का समय प्रात : 6 से रात्रि 10 बजे तक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मंदिर के वित्तीय वर्ष 2020-21 के वार्षिक बजट के अनुमोदन सहित अन्य विषयों पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, महंत श्री विनीत गिरी महाराज, श्री आशीष पुजारी, श्री प्रदीप गुरू, श्री दीपक मित्तल एवं एडीएम तथा प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री जितेन्द्रसिंह चौहान मौजूद थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next