उज्जैन. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उज्जैन के समाजसेवी श्री कमल कुमार जोशी (ग्राम. बिजनोल) का आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 फरवरी 2025 मंगलवार को दोपहर 2.00 बजे निज निवास एलआईजी IInd, विश्व बैंक कॉलोनी उज्जैन, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर उज्जैन मुक्तिधाम जाएगी.
आप श्री राकेश जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी युवा समाजसेवक श्री हितेश जोशी (गोलु) एवं श्री नानालाल जोशी भोपाजी बिजनोल ने पालीवाल वाणी को दी.