एप डाउनलोड करें

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोक

उज्जैन Published by: paliwalwani Updated Thu, 23 Jan 2025 12:58 AM
विज्ञापन
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन.

उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में मोबाइल पर रील बनाकर फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। जिसे देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के दौरान मोबाइल ले जाने पर रोक लगा दी है।

महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा कर भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। आरती में जाने के पहले श्रद्धालुओं को बाहर ही चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा कराना होगा। यह प्रतिबंध गुरुवार से ही लागू हो जाएगा।

बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग करते हैं।

चेकिंग पाइंट पर जमा कराना होगा अपना मोबाइल 

महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर ने बताया कि मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय गुरुवार 23 जनवरी 2025 को होने वाली भस्म आरती से ही लागू हो जाएगा। श्रद्धालु अनुमति चेक कराने के बाद सुरक्षा गार्ड या मंदिर समिति के कर्मचारियों को चेकिंग पाइंट पर अपना मोबाइल जमा कराएंगे। भस्म आरती संपन्न होने के बाद संबंधित श्रद्धालुओं का मोबाइल वापस लौटा दिया जाएगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next