एप डाउनलोड करें

उदयपुर अपडेट : मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की महिला प्रदेश उपाध्यक्ष नीता कुमावत मनोनीत

उदयपुर Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 15 Jun 2021 04:50 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के निर्देशानुसार महिला किसान प्रदेश अध्यक्ष जमना वैष्णव एवं प्रदेश मुख्य महासचिव रतनलाल कीर की अनुशंसा पर प्रदेश अध्यक्ष भेरुलाल कुमावत ने प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पद पर नीता कुमावत भुवाणा-उदयपुर को मनोनीत किया. नीता कुमावत वर्तमान में उदयपुर महिला नगर अध्यक्ष के पद पर पदासीन थी. आपके कार्य को देखते हुए एक अच्छे सामाजिक जीवन शैली में समाजसेवा करना एवं हर समय तत्पर रहकर जागरूकता का परिचय देना, इसी कार्य से प्रभावित होकर आयोग ने प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनित किया. महिला प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर महिला के साथ हो रहा अत्याचार पीड़िता बेसहारा गरीब को न्याय दिलाने के लिए आम नागरिकों के साथ सदैव तत्पर रहती है. आयोग को मजबूत बनाने पर भी उनको सहयोग रहेगा. उनको मानवाधिकार आयोग के तहत बताया गया कि आप सभी पदाधिकारीयो को अपने शहर तहसीलस्तर एवं नगर/गांव में आम जन तक पहुंच कर आम लोगों की समस्या का निराकरण करवाना हैं, जिससे आम लोगो को कानुन कि जानकारी मिल सकेगी एवं वाहन चलाते समय हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाना व गाडी के कागजाद लाईसेंस सहित साथ होना भी जरुरी, नशा करके वाहन नही चलाने कि जानकारी आम नागरिक को देना होगा. जिस पर अलग-अलग टीम गठित करके हर मार्ग पर मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के बेनर तले निर्देशा पर बैगर हैलमेट पहने हुए वाहन नही चालने वाले को जागरूक करना है. प्रदेश महिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत होने पर युवा प्रदेश अध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, पुलिस प्रशासन प्रदेश अध्यक्ष ललित कुमार पालीवाल, विधी प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष भरत कुमावत, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कोठारी, मंच एंकर प्रदेश अध्यक्ष डालचन्द लवाणा, उपाध्यक्ष पुनित कुमार शर्मा, ओमप्रकाश गुर्जर, प्रदेश सचिव घनश्याम कुमावत, प्रदेश पुलिस प्रशासन सचिव किसन सिंह दसाणा, राजस्थान राज्य के सभी जिलाध्यक्ष महिला जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी एवं सदस्यों आदि ने खुशी जाहिर की. उक्त जानकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री भेरुलाल कुमावत ने पालीवाल वाणी को दी.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next