एप डाउनलोड करें

उदयपुर अपडेट : पालीवाल समाज इतिहास का विमोचन कल होगा

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 06 Mar 2021 07:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के अंतर्गत 16 फरवरी 2021 बसंत पंचमी को संपन्न हुए सामुहिक विवाह की समीक्षा के साथ ही साधारण आम सभा की बैठक 7 मार्च 2021 को आहुत की गई। जिसमें पालीवाल समाज के इतिहास का विमोचन भी किया जायेगा। संस्थापक सचिव श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि उक्त बैठक मे प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल की अध्यक्षता में कार्यकारिणी के साथ ही समिति के आम सदस्य भी कल दिनांक 7 मार्च 2021 रविवार को प्रात : 11 से दोपहर 2 बजे तक, पालीवाल कृषि फ़ार्म, पानी की टंकी के पास, पुरोहितो की मादडी, उदयपुर में भाग लेंगे, जिसमे कोविड-19 की गाईड लाईन की पालना में सामुहिक विवाह की समीक्षा के साथ ही समिति के पुर्व अध्यक्ष ब्रह्मलीन डॉक्टर श्री सीएल पालीवाल द्वारा लिखित पालीवाल समाज के इतिहास जिसका प्रस्तुतिकरण उनके सुपुत्र डॉक्टर श्री एके पालीवाल ने किया है, उसका विमोचन भी समिति के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना की उपस्थिति में वरिस्ठ पदाधिकारियो एवं समाज के प्रमुख अतिथियो द्वारा किया जायेगा। व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल के अनुसार स्नेह भोज की व्यवस्था रखी गई है। उक्त जानकारी कार्यकारी अध्यक्ष विष्णुशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- चंद्रशेखर मेहता-राजेन्द्र कुमार पानेरी...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next