एप डाउनलोड करें

मेनारिया दर्पण न्यास का बारहवां प्रतिभा सम्मान समारोह 20 अगस्त को भुवाणा में

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Thu, 20 Jul 2023 05:07 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयुपर : मेनारिया दर्पण न्यास का बारहवां प्रतिभा सम्मान समारोह आगामी 20 अगस्त 2023 रविवार को प्रा त : 10.30 से मेनारिया दर्पण छात्रावास, चित्रकुट नगर, आर-2 भुवाणा विस्तार योजना, निरंकारी सत्संग भवन के पास, उदयपुर, राजस्थान में प्रारंभ होगा. इस आयोजन को लेकर कई वरिष्ठ समाजसेवी व्यापक रूप से अंतिम तैयारियां पूर्ण करने में लग गए हैं. सम्मानित प्रतिभाओं में से वरियता प्राप्त लगभग 100 विद्यार्थियों को नगद राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान की जाएगी. आयोजक ने समाजजनों को सादर आमंत्रित करते हुए अनुरोध किया है कि प्रतिभाओं को सम्मानित करते समय एक बार समय निकलकर प्रतिभाओं को गौरवान्वित कर उन्हें प्रोत्साहित करें. उक्त जानकारी वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजेन्द्र कुमार पाणेरी ने पालीवाल वाणी को दी. 

  • इस प्रकार आवेदन करें

1. आवेदन को ऑनलाइन भरने के लिए आप इस QR कोड को गूगल इमेज से स्कैन कर सकते है..फॉर्म खुल जायेगा.

2. इसके साथ मे सीधा फॉर्म का लिंक भी है जिसे आप खोल के भर सकते है.

3. आवेदन में प्रमाण पत्र अपलोड करना अनिवार्य हे जिसके लिए आपको gmail लॉगिन करना पड़ेगा अगर इसमे आपको कोई दिक्कत आती है तो आप ऑफ लाइन फॉर्म भर सकते है.

4. ये लिंक केवल ओर केवल समाजजन के लिए है और एक उम्मीदवार के लिए एक बार भरने का विकल्प मिलेगा.

5. हमे आशा है आप सब का सहयोग इसमे हमे पूर्णरूप से मिलता रहेगा धन्यवाद ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक  ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक https://forms.gle/DxSBFddZRjkahuv97  ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक https://drive.google.com/file/d/1lBQsuG2kco5AeKS3VZ5U5sK4fXVp1yJY/view?usp=drive_lin

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next