एप डाउनलोड करें

समस्त ब्राह्मणों के युवाओं का 26 वां परिचय सम्मेलन इस बार झाडोल (फ) में आयोजित होगा

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Sun, 23 Feb 2025 01:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. 22 फरवरी 2025 मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत श्री एच आर पालीवाल के आग्रह पर इस बार समस्त ब्राह्मण युवक-युवतियों का सामूहिक 26 वां परिचय सम्मेलन झाडोल (फ) में आयोजित करने की घोषणा की गई, घोषणा होते ही सभी मौजूद समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया.

उदयपुर जिला मीडिया प्रभारी श्री शिवम शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि 26 वां परिचय सम्मेलन में अविवाहित बालक-बालिकाओं के साथ विधवा, विदुर व तलाक शुदा महिला-पुरुषों का बायोडाटा भी आमंत्रित किया गया हैं. साथ ही पालीवाल, मेनारिया, नागदा, मिश्रा, त्रिपाठी, नन्दवाना, सारस्वत, गोड, कौशिक, शर्मा, ओदिच्य, त्रिवेदी, चौबीसा, भट्ट मेवाडा, गुजरगोड, मोड़, चतुर्वेदी, पारीक, गौतम, दवे, पंड्या, जोशी, खेडेलवाल, पुरोहित, पुजारी, भारद्वाज आदि समस्त ब्राह्मण समुदाय के अविवाहितो व पुनः गृहस्थी बसाने वाले आज से ही अपना बायोडाटा आनलाइन या हार्डकॉपी संत श्री पालीवाल से संपर्क कर हिरण मगरी, सेक्टर 5 उदयपुर, राजस्थान में जमा करवा देवें. उक्त जानकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

अधिकतम जानकारी के लिये संपर्क करें : उदयपुर जिला मीडिया प्रभारी श्री शिवम शर्मा मोबाईल संवाद 8955103184

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next