एप डाउनलोड करें

आलाखेड़ी में क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमपुर टीम विजेता बनी

उदयपुर Published by: एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल Updated Sun, 20 Dec 2020 07:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। (राजेन्द्र कुमार पानेरी...) मेनारिया क्रिकेट क्लब आलाखेड़ी व समस्त ग्रामवासी आलाखेड़ी द्वारा आयोजित शीतकालीन ओपन लीग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें कुल 32 टीमों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। जिसमें से फाइनल मुकाबला सोमपुर बनाम परमेश्वर पुरा के बीच हुआ। जिसमें सोमपुर 21 रन से विजेता रही, वही परमेश्वरपुरा उपविजेता रही। यह जानकारी पालीवाल वाणी को मेनारिया समाज के ऊर्जावान जाबांज श्री बालमुकुंद मेनारिया आलाखेड़ी राजस्थान पुलिस द्वारा दी गई। इस मौके पर विजेता टीम सोमपुर को शील्ड और पुरूस्कार प्रदान हुए आयोजक कर्ता एवं क्रिकेट प्रेमी तथा समाजसेवी मौजूद थे। सभी खिलड़ियों ने आयोजककर्ता का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमित में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए आयोजन का सफल बनाया। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-एच आर पालीवाल-प्रेमलता पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next