एप डाउनलोड करें

सुश्री पलक पालीवाल का वाणिज्यिक सहायक के पद पर चयन

उदयपुर Published by: paliwalwani news Updated Thu, 21 Feb 2019 08:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर प्रतिभाशाली सुश्री पलक पिता लक्ष्मीनारायण पालीवाल उदयपुर (गांव. डुलावतों का गुड़ा) ने आनंदकंद नंदनंदन प्रभु श्रीनाथजी की असीम अनुकंपा से राजस्थान सरकार अजमेर विद्युत वितरण निगम मधुबन उदयपुर में वाणिज्यिक सहायक (द्वितीय) के पद पर चयन होने पर पालीवाल समाज में हर्ष की लहर छा गई। सुश्री पलक पालीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं दादा-दादीजी, नाना-नानीजी तथा माता-पिता को दिया। सुश्री पलक पालीवाल ने अपना पदभार ग्रहण भी कर लिया।

सुश्री पलक पालीवाल को सर्वश्री हीराबाई-दुर्गाशंकर जी (दादी-दादा), अनिता-दयाशंकर जी (बड़ी मम्मी-बड़े पापा), डिम्पल-लक्ष्मीनारायण जी (माता-पिता), अंजु-शांतिलाल जी (चाची-चाचा), सुंदर-बाबुलाल जी, जमना-मोतीलाल जी, सीता-रेवाशंकर जी, कुसुम-कालुलाल जी, केसर-इंदरलाल जी (भुआ-फूफाजी), साक्षी-अभिषेक जी, डिम्पल-श्रवण जी (जीजी-जियाजी), रितु-संदीप (भाभी-भाई), झलक, लक्ष्य, जनक, नित्या, पिहू (बहन-भाई) एवं ननिहाल (पदराड़ा) में जवेरीबाई-तुलसीराम जी, मोहनीबाई-गोपीलाल जी, हिरालाल जी (नानी-नाना), अन्नु-स्व.सुरेश जी, देवा-प्रभुलाल जी, हेमा-ताराशंकर जी, मंजु-धन्नाशंकर जी (मामी-मामा), शांता-रतनलाल जी, भागु-देवीलाल जी, राधा-जमनालाल जी (मौसी-मौसाजी) तथा ननिहाल मंदसौर (सुंदरचा) राधादेवी-कमलाशंकर जी बागोरा, सीमा-हरिशंकर जी, रकमा-सेवाराम जी (नानी-नाना), प्रतिभा-विश्वनाथ जी, रीना-विकास जी (मामी-मामा), कुसुम-जगदीश जी, गंगा-लोकेश जी, रेखा-शैलेंद्र जी (मौसी-मौसाजी) सहित पालीवाल समाज उदयपुर सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र, संस्था ब्राह्मण परिवार ने हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की मंगल कामनाएं की। उपरोंक्त जानकारी पालीवाल समाज के युवा समाजसेवी श्री विष्णु कमलाशंकर बागोरा (मंदसौर) ने पालीवाल वाणी को दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next