उदयपुर । अखिल भारतीय पालीवाल महिला संगठन के चुनाव संपन्न हाल ही में संपन्न हुए। जिसमें राजस्थान से श्रीमती पुष्पा पालीवाल को संगठन मंत्री मनोनीत किया गया। संगठन की अध्यक्ष हरियाणा से श्रीमती विजयलक्ष्मी पालीवाल को चुना गया। साथ ही प्रत्येक राज्य से एक महिला उपाध्यक्ष एवं एक सचिव मनोनित किए गए। नवगठित कार्यकारिणी का कार्यकाल तीन वर्ष तक रहेगा। यह कार्यकारिणी समाज में महिलाओं के उत्थान, सुशिक्षा, स्वरोजगार आदि के साथ-साथ समाज में नवाचार व विकास के कार्य में अपनी भूमिका निभायेगी। इसके साथ ही जोधपुर में पालीवाल समाज की प्रतिभाओं के कन्या छात्रावास का प्रस्ताव प्रक्रियाधीन है। पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर से श्रीमती पुष्पा पालीवाल के संगठन मंत्री बनने पर समाजजन द्वारा उनका स्वागत-अभिनंदन किया गया। आपकी सक्रियता, मेहनत और लगनशीलता को देखते हुए अखिल भारतीय स्तर पर आपको महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। उक्त जानकारी महामंत्री श्रीमती भगवती पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी। आपको अनेक संगठनो सहित पालीवाल वाणी समूह, संस्था दवे ग्रुप ने हार्दिक बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406