एप डाउनलोड करें

पालीवाल महिला मंडल करेगा 13 अक्टूबर को उदयपुर में शरदपूर्णिमा पर गरबा महोत्सव

उदयपुर Published by: Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi...✍ Updated Sun, 29 Sep 2019 10:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर। पालीवाल महिला प्रकोष्ठ उदयपुर अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता पुरोहित, मंत्री मंजू पालीवाल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्रीमती तारादेवी पालीवाल, तरूणा पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था 44 श्रेणी, उदयपुर के तत्वाधान में समाज अध्यक्ष भंवर जी हीरावत एवं महामंत्री श्री हेमंत जी पालीवाल के निर्देश आदेशानुसार स्वीकृति प्रदान करने पालीवाल महिला मंडल उदयपुर आगामी 13 अक्टूबर 2019 रविवार को शरदपूर्णिमा पर गरबा महोत्सव का आयोजन सेक्टर 9 पालीवाल भवन पर रात्रि 7 से 10 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।

शरदपूर्णिमा पर गरबा महोत्सव में यथा संभव साडी लहगें, विचित्र वेशभूषा, आदि श्रृंगार से सुशोभित होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मातृशक्ति अवश्य पधारकर गरबा महोत्सव में चार चाँद लगाए और समाज के होने वाले समस्त आयोजन में अपनी खुबसूरत मुस्कान से आयोजन को सफल बनाएं। तरूणा पुरोहित ने पालीवाल को आगे बताया कि गरबा स्थल पर निधारित समय पर पहुंचने का प्रयास करें। गरबा हेतु डांडिया स्वयं ही लेकर आना है। गरबा के पश्चात अल्पाहार का आयोजन भी रखा है। एकल नृत्य का भी आयोजन होगा, जिसमें वेशभूषा और नृत्य के लिये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी के विजेता की घोषणा कर पारितोषण वितरित किए जायेंगे। कृपया एकल नृत्य के प्रतिभागी अपना नाम आयोजन के एक सप्ताह पूर्व तथा सहयोगकर्ता श्रीमती मंजू पालीवाल से संपर्क कर गरबा महोत्सव में पंजीयन कराकर अपनी जगह सुनिश्चित कीजिए। उपरोक्त जानकारी पालीवाल समाजसेवी श्री दिनेश पालीवाल, श्री जसवंत पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।

? पालीवाल महिला मंडल से जूड़कर समाज की मुख्य धारा में अग्रणी बनिए...किसी भी आयोजन में परामर्श एवं समाज विकास कार्य हेतु संपर्क किजिए ?

 महिला संरक्षक पुष्पा पालीवाल  9460448024
 महिला अध्यक्ष प्रेमलता पुरोहित  9460970583 
 महिला मंत्री श्रीमती मंजू पालीवाल  9414926624

 निवेदक :- पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था,उदयपुर एवं पालीवाल महिला मंडल उदयपुर, राजस्थान
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

 पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Paliwal-Sangeeta Joshi...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next