मावली । पालीवाल समाज के युवा नेतृत्व आज के दौड़ में काफी निकल कर खुब प्रगति कर रहा है, जिसको देखकर सभी समाजजनों का मन प्रफुल्लित हो उठता है। एक बार फिर समाज में खुशीयों की बहार आई। मावली कस्बे के श्री प्रतीक पालीवाल को अखिल विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक के पद पर पुनः मनोनित किया गया है। विद्यार्थी परिषद की प्रांत समीक्षा बैठक का आयोजन चित्तौड में हुआ। बैठक में प्रांत स्तर पर नवीन दायित्वों की घोषणा की गई। जिसमें मावली के युवा श्री प्रतिक पालीवाल को पुन : उदयपुर जिला संयोजक के पद मनोनित किया गया। श्री प्रतिक पालीवाल के मनोनित होने पर पालीवाल समाज समाज और पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406