एप डाउनलोड करें

सामुहिक विवाह में भाग लेने वाले जोड़ों की बैठक उदयपुर में संपन्न

उदयपुर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Thu, 16 Jan 2025 11:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे 10 जोड़ा देने वाले प्रतिनिधियों की एक महत्वपूर्ण बैठक गोड ब्राह्मण समाज के नोहरे मे दोपहर 12.00 बजे संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल की अध्यक्षता में रखी गई. जिसमें सभी10 जोड़ों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

बैठक में संत पालीवाल द्वारा फर्निचर का डेमो भी रखते हुए 200 स्क्वेयर फीट प्लॉट, सोने व चांदी की एक-एक रकम, एक बाइक, स्कूटी या टेम्पो के साथ कई सारे गिफ्ट उपहार देने की घोषणा की. साथ ही सभी जोड़ों की 5-5 फाइले मय फोटो के तैय्यार कराकर जमा की गई. समिति की तरफ से संरक्षक महर्षि सारस्वत ने सभी जोड़ों को सामुहिक विवाह की गाइड लाइन के साथ शोभा यात्रा, रिसेप्शन, लग्न मंडप में प्रवेश व समठानी करने का सुझाव दिया. 

बैठक में उपाध्यक्ष प्रकाश भावसार, राम लाल नकवाल, राम लाल गोड, बाबूलाल शर्मा, नवयुवक अध्यक्ष प्रवीण व्यास, राजकुमारी माली एवं अध्यक्ष ओम प्रकाश नन्दवाना ने अपने-अपने सुझाव व विचार रखे. सभी ने समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति के पदाधिकारीयों के द्वारा किए जा रहे अतुल्य सेवाओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि हम सभी आयोजन को सफल बनाकर आगामी योजनाओं के प्रति सहयोग करने का आश्वसान दिया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next