एप डाउनलोड करें

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक में हुए कई अहम फैसले

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Mon, 27 May 2024 08:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत श्री एचआर पालीवाल के सानिध्य में एवं श्री विष्णुशंकर पालीवाल की अध्यक्षता में दिनांक 26 मई 2024 को आदि गौड़ ब्राह्मण समाज नोहरा हिरण मगरी सेक्टर 5 उदयपुर, राजस्थान में प्रात : 9.00 से 11.00 बजे तक परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. 

बैठक में मौजूद सदस्यों ने अपने-अपने सामाजिक विकास पर प्रकाश डालते हुए विचार व्यक्त किए. सभी ने समीक्षा बैठक में एक स्वर से कहा कि समिति ने काफी संघर्ष करके आज एक अहम रोल अदा करते हुए नित्य नए आयाम स्थापित कर रही हैं. इस महान कार्य में जूड़े हुए सभी सदस्यों का अहम रोल रहा है, खास करके समिति के संत एचआर पालीवाल एवं श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने विगत 35 सालों से सामाजिक कार्यों में एक बेहतर भूमिका अदा की. जिसकी सराहना आज सभी गांव और शहर में हो रही हैं. 

समिति ने कई सामाजिक कार्य अपने बल पर करके दुसरों को दिखा दिया है कि अगर आपके पास हौंसले है, तो फिर आपको कोई हरा नहीं सकता...संघर्ष करके ही आगे बड़ा जा सकता है, क्योंकि कोयले की खान से ही हीरा निकला जा सकता है, वैसे ही समिति आज एक-दुसरे परिवार को जोड़ने का अनमोल कार्य कर रही हैं. आशा है कि आगे भी बेहतर कार्य करके एक नई कीर्तिमान स्थापित करेगी.

बैठक में श्री विष्णुशंकर पालीवाल एवं श्री खुशवंत पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आगामी 22 दिसंबर 2024 रविवार को 25 वां परिचय सम्मेलन व समस्त ब्राह्मणों का 10 वां सामुहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सभी ब्राह्मण समाज बंधुओं से आग्रह है कि आप भी अपना अहम रोल अदा करते हुए समिति के हाथ मजबूत करें. इस मौके पर समिति के संशोधित मनोनीत सदस्य सर्वसम्मति से घोषित किये गये.

● प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चंद्र पंड्या.

● महिला अध्यक्षा श्रीमती पूर्णिमा व्यास.

● महिला उपाध्यक्षा श्रीमती दीपिका पालीवाल.

● उपाध्यक्ष श्री नरेश पालीवाल.

● कार्यकारिणी सदस्य श्री मधुकर पालीवाल.

बैठक मे संत श्री एचआर पालीवाल के निर्देशानुसार सभी सदस्यों को आदि गौड़ समाज नोहरे में सप्ताह में एक बार 1 घंटे समय, श्रममदान के साथ 3 फरवरी 2025 बसंत पंचमी विवाह आयोजन हेतु जोड़े तैय्यार करने हेतु आगाह किया.

बैठक में वीर चक्र श्री दुर्गाशंकर पालीवाल, श्रीमती प्रेम लता पालीवाल, श्री खुशवंत पालीवाल, श्री गिरीश जोशी, श्री बाबूलाल शर्मा, श्री रामलाल गौड़ श्रीमती दीपिका पालीवाल, श्रीमती पूर्णिमा व्यास, श्री प्रवीण व्यास, श्री नाथूलाल शर्मा,  श्री हेमंत नागदा, श्री अजय जैन, डाक्टर जितेन्द्र, श्री देवीलाल दाना, श्री प्रकाश भावसार आदि ने भाग लिया. सभी ने जय परशुराम के जयघोष के साथ बैठक का समापन किया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next