एप डाउनलोड करें

समस्त ब्राह्मणों की परिचय पुस्तिका17 मई से वितरण

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Thu, 16 May 2024 09:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य मे गत माह 28 अप्रैल को 150 विवाह योग्य युवक-युवतियों व तलाक शुदा महिला-पुरुषों के बायोंडेटा प्राप्त हुवे, जिसकी परिचय पुस्तिका 17 मई 2024 को नाथद्वारा मे स्थित 44 श्रेणी की धर्मशाला इमली चौक मे प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक वितरण की जायेगी.

समिति के विष्णु शंकर पालीवाल ने बताया कि 24 वी परिचय पुस्तिका संत पालीवाल के सानिध्य मे 56 पृष्ठों की प्रकाशित की गई. जिसमें 150 बायोंडेटा संगृहीत हे तथा 9 वे विवाह आयोजन की झलकियां समाहित है. पालीवाल के अनुसार 17 मई 2024 नाथद्वारा व 18-19 मई 2024 को उदयपुर के हिरण मगरी क्षेत्र के सेक्टर 5 मे स्थित आदि गोड समाज का नोहरे मे प्रात: 9 बजे से सांय 7 बजे तक 24 वी परिचय पुस्तिका वितरण की जायेगी.

साथ ही अन्य राज्यों से आये बायोंडेटा परिजनों को उनके पत्ते पर डाक रजिस्ट्री द्वारा परिचय पुस्तिका भेजी जायेगी, जो उन्हें एक सप्ताह मे प्राप्त हो जायेगी. अधिक जानकारी के लिये सम्पर्क करें.

विष्णु शंकर पालीवाल : मोबाईल नम्बर- 7976289944

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next