एप डाउनलोड करें

नगर पालिका फतेहनगर-सनवाड़ से दीपक पालीवाल ने वार्ड 18 में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 27 Jan 2021 03:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मावली । नगर पालिका फतेहनगर-सनवाड़ वार्ड क्रमांक 18 में सामान्य है, वैसे भी वार्ड में जागरूक जनता अपने हिसाब से ही उम्मीद्ववार का चयन करते हुए पार्षद का चुनाव जिताने में अहम रोल रखती है, लेकिन विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी की नाराजगी और सक्रियता के साथ-साथ श्री दीपक पालीवाल दोनो दलों को नुकसान पहुंचाने जा रहे है। भाजपा के प्रबल दावेदार श्री दीपक पालीवाल को पार्टी ने अपना प्रत्याक्षी नहीं बनाकर भारी गलती कर दी। विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी श्री दीपक पालीवाल ने नाराज होकर निर्दलीय उम्मीद्ववार के रूप में पूरे दमखम से मैदान संभाल लिया। जिसके चलते भाजपा डरी हुई हैं, वहीं कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भीतरघात करने से श्री दीपक पालीवाल के दिनों-दिन सक्रियता से दोनों दलों में स्पष्ट बैचने देखी जा रही हैं। वही निर्दलीय उम्मीद्ववार श्री दीपक पालीवाल के पास लंबी चौडी फौज खड़ी होने से उनके चुनाव जीतने की संभावना बन रही हैं। क्योंकि सनवाड़ से पार्षद रहे श्री भंवरलाल स्वर्णकार को प्रत्याक्षी बनाएं जाने के बाद से ही भाजपा में नुकसान होने के संकेत साफ दिखाई दे रहे है। क्योंकि श्री दीपक पालीवाल को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी होने से लाभ मिलता हुआ दिखाई पड़ रहा हैं, देखना है कि भाजपा के नाराज कार्यकर्ता किस ओर अपना खेल खेलते है। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next