धरियावद : धरियावद विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धरियावद नाका प्रतापगढ़ में हुई मतगणना में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नगराज ने निकटतम प्रत्याशी निर्दलीय थावरचन्द को 18 हजार 725 मतों से पराजित किया. जिला मुख्यालय पर 25 राउण्ड में हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नगराज को 69 हजार 819 मत मिले. जबकि निर्दलीय थावरचन्द को 51 हजार 94 मत मिले. जबकि भारतीय जनता पार्टी के खेतसिंह को 46 हजार 487 मत मिले. कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (माक्र्ससिस्ट-लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) के पूरणमल को एक हजार 337, बहुजन मुक्ति पार्टी के रामसिंह को 845, भारतीय ट्रायबल पार्टी के गणेशलाल मीणा को 2 हजार 290 एवं निर्दलीय कैलाश को 3 हजार 174 मत मिले. मतगणना में 3 हजार 230 वोट इनमें से कोई नही (नोटा) को मिले. मतगणना में 263 डाक मत पत्रों की गणना की गई. कुल 2 लाख 57 हजार 632 मतदाताओं में से एक लाख 75 हजार 46 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना प्रातः 8 बजे शुरू हुई। कुल 25 राउण्ड में मतगणना का कार्य पूर्ण हुआ. सामान्य चुनाव पर्यवेक्षक भुपिन्दरसिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाशचन्द्र शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू मतगणना कार्यो का नियमित रूप से पर्यवेक्षण करते रहे.
उदयपुर-प्रतापगढ़, राजस्थान के दो विधानसभा क्षेत्रों में हुए उपचुनाव के बाद आज दिनांक 2 नवबंर 2021 मंगलवार को हुई मतगणना के बाद धरियावद में कांग्रेस उम्मीदवार नगराज मीणा को विजयी घोषित किया गया हैं. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले इस विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा तीसरे नंबर पर पहुंच गई. कांग्रेस के नगराज मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी निर्दलीय थावरचंद को 18725 वोट से हराया. थावरचंद बीटीपी के बागी बताए जाते हैं, उन्हें 51094 मत मिले. यहां 46487 मतों के साथ भाजपा के खेत सिंह मीणा तीसरे पायदान पर खिसक गए. यहां बीटीपी प्रत्याशी गणेश लाल मीणा को 2290, माकपा के पूरण मल को 1337, बहुजन मुक्ति पार्टी के राम सिंह को 845, निर्दलीय कैलाश को 3174 वोट मिले. कुल 3230 मतदाताओं ने नोटा को चुना. यहां भाजपा के तीसरे पायदान पर रहने को लेकर चर्चा गर्म है. एक ओर कांग्रेस खेमे में ढोल बज रहे हैं तो दूसरी ओर भाजपा खेमा दूसरे नंबर पर भी नहीं आने का मलाल कर रहा है. कन्हैया के घर बैठने जाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी राजनीतिक छींटाकशी लोगों के बीच चर्चा में है. चर्चा के बिन्दुओं में यह भी शामिल है कि जब राजसमंद में विधायक की संतान को टिकट दिया जा सकता है तो धरियावद में भाजपा ने क्यों नियमों की बात की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगराज मीणा को बधाइयां देनी शुरू कर दी थी. कांग्रेस पदाधिकारी इसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस सरकार की योजनाओं की जीत करार दे रहे हैं.