एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के मृदुभाषी श्री हरिश चंद्र पालीवाल का सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन : अंतिम यात्रा आज

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sat, 18 Sep 2021 11:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. बड़ी वेदना एवं बोझिल हृदय से यह सूचित किया जाता है कि पालीवाल ब्राहमण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के युवा समाजसेवी श्री हरिश चंद्र स्वर्गीय खूबीलाल जी पालीवाल-नोहरा (देलवाडा) निज निवास परशुराम कॉलोनी, नीमच खेड़ा, उदयपुर, राजस्थान का कल दिनांक 17 सितंबर 2021 शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में असामयिक स्वर्गवास हो गया है. यह हृदय विदारक समाचार सुनकर संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज अति दुखी, गमगीन और हतप्रत हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 18 सितंबर 2021 शनिवार को दोपहर 12 : 15 बजे निज निवास परशुराम कॉलोनी, नीमच खेड़ा, उदयपुर से अशोकनगर मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी. 

आप सर्वश्री भंवरलाल पालीवाल, नंदकिशोर पालीवाल, अश्विनी पालीवाल के भाई और श्रीमती शारदा-डॉक्टर भंवर जी हीरावत, श्रीमती इंदिरा -श्री प्रेमशंकर पालीवाल आपके बहिन-बहनोई साहब हैं. नारायणलाल-श्रीमती दुर्गा देवी पालीवाल निज निवास लखावली आपके सास-ससुर हैं. श्री हरीश चंद्र जी के देहावसान से उनके परिवार और पालीवाल ब्राह्मण समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. ऐसे देव तुल्य इंसान समाज में बहुत ही कम दृष्टिगोचर होते हैं. श्री हरिश्चंद्र पालीवाल में मानवीय गुणों का अथाह भंडार था. वे अति विनम्र, सरल, सज्जन, हंसमुख, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ, व्यवहारिक, अजातशत्रु एवं समाजसेवी इंसान थे. हम प्रभु श्रीनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति और मोक्ष प्रदान करें तथा उनके रोते-तड़पते परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्त आत्मा को पुनश्च  कोटि-कोटि नमन करते हुए, सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. ओम शांति : शांति : शांति : पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई है.

●  विशेष आग्रह : आप स्वर्गीय हरीश चंद्र जी पालीवाल के परिवारजनों को व्हाट्सएप संवाद 94141 60134, 9460693540 पर व्यक्तिगत शोक संदेश एवं श्रद्धांजलि संदेश भेज सकते हैं.

●  सूचना : समस्त कार्यक्रम कोरोना महामारी एवं कोविड-19 सरकारी गाइडलाइन के अनुसार ही संपन्न होगें.

●  पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. जगदीश राठौर...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next