उदयपुर. 16 खेड़ा नागदा ब्राह्मण समाज उदयपुर के सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश पिता शिवलाल जी जोशी पुंजावटी उदयपुर, राजस्थान का आकस्मिक निधन आज दिनांक 21 मई 2021 शुक्रवार को हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार आज संपन्न हुआ. आप सर्वश्री राहुल जोशी, कार्तिक जोशी के पूजनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी 16 खेड़ा नागदा ब्राह्मण समाज इंदौर के सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश नागदा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. Hr Paliwal-Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️