एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : मेनारिया समाज के वरिष्ठ श्रद्धेय श्री ओंकारलाल जी मेनारिया का 105 वर्ष की आयु में निधन

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 25 Aug 2021 11:24 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी मेनार के वरिष्ठ श्रद्धेय श्री ओंकारलाल जी मेनारिया (सेवानिवृत्त गुरुजी) सुपुत्र ब्रह्मलीन श्री राधाकिशन जी ठाकरोत (मेनार वाले) शतायु 105 वर्ष का असामयिक निधन आज दिनांक 25 अगस्त 2021 प्रात : काल को हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 अगस्त 2021 को दोपहर 3 : 00 बजे निज निवास पिपलेश्वर महादेव की गली अर्चना अगरबत्ती के पास रावजी का हाटा उदयपुर से अशोकनगर मोक्षधाम हेतु प्रस्थान करेगी.

शोकाकुल : यशवंत कुमार, ब्रह्मलीन विश्वेश्वरप्रसाद-श्रीमती अनुराधा, तीर्थराज-श्रीमती चेतना, जितेंद्रकुमार-श्रीमती सीमा, (पुत्र-पुत्रवधू) अजय-श्रीमती चित्रा कुमार, दीपेन-श्रीमती दिपीका, निखिल कुमार, हर्षित (पौत्र-पौत्र वधू), श्रीमती भागवन्ति-श्री राजकुमार जोशी, श्रीमती कृष्णा-श्री महेश जी जोशी -श्रीमती योगेश्वरी-श्री अरूण जी वोरा, श्रीमती हेमलता- श्री रविन्द्र जी जोशी (पुत्री-दामाद) जैनील (प्रपौत्र) श्री लक्ष्मीनारायण जी, श्री जगदीश जी, श्री श्यामसुंदर जी मेनारिया (अनुज भ्राता) श्रीमती गीता- डॉ प्रमोद जीऔ जोशी, ससुराल पक्ष- श्री नरेन्द्र जी पानेरी, श्री शूरवीर जी पानेरी (नजर बाग)

उक्त जानकारी मेनारिया नवयुवक मंडल, उदयपुर शहर सचिव एवं मेनारिया दर्पण न्यास के महासचिव श्री रविशंकर जी मेहता ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next