एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीताराम पालीवाल का निधन

उदयपुर Published by: जगदीश राठौर Updated Sun, 01 Aug 2021 03:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सीताराम पिता देवराम जी पालीवाल (मेहता) निज निवासी 263, श्री चारभुजा मंदिर के पास, गणेश नगर, पहाड़ा, उदयपुर, राजस्थान का कल दिनांक 31 जुलाई 2021, शनिवार को निधन हो गया. जिनका अंतिम दाह संस्कार कल दोपहर आयड संग्रहालय के सामने स्थित माफीदारो के मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. 

आप श्रीमती रूपा बाई पालीवाल के पतिदेव एवं ब्रह्मलीन टीलूराम -मीरा पालीवाल, कैलाश-कोमल पालीवाल आपके पुत्र व पुत्रवधू तथा पूनम, नयन, लक्स के दादाजी थे. हम परम् पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत आत्मा को मोक्ष और परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की सामर्थ्य व धैर्य प्रदान करें। स्वर्गीय आत्मा को पुनश्च शत्-शत् नमन एवं हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. पालीवाल वाणी इंदौर को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर द्वारा उपलब्ध कराई हैं.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next