उदयपुर. बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लहरी बाई धर्मपत्नी स्वर्गीय राधाकिशन जी पालीवाल-पंडिया (मूल निवासी खेमपुर), वर्तमान निज निवास 13 श्रीनाथ कॉलोनी, कालका माता रोड, उदयपुर का कल दिनांक 26 अगस्त 2021, गुरुवार को निधन हो गया है. जिनका अंतिम संस्कार कल दोपहर 2 : 30 बजे आयड स्थित दैनिक भास्कर के निकट महासतिया मोक्षधाम, उदयपुर में संपन्न हुआ. आप सर्वश्री इंद्रलाल जी-श्रीमती मंजू पालीवाल (महिला मंत्री, पालीवाल समाज संस्था उदयपुर), श्री प्रकाश जी-श्रीमती संगीता, श्री अशोक जी-श्रीमती कीर्ति पालीवाल आपके पुत्र और पुत्रवधू हैं. श्रीमती भगवती देवी-श्री सतीश जी आपके पुत्री और दामाद हैं. वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती लहरी बाई पालीवाल को पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री निवासी बडगांव, उदयपुर ने दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क....✍️