एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती चंद्रा देवी पुरोहित का निधन

उदयपुर Published by: Paliwalwani Updated Mon, 29 Nov 2021 02:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सांचली : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सांचली वाया सायरा तहसील गोगुंदा-उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी, ब्रह्मलीन श्री छगनलाल जी पुरोहित की पुत्र वधू एवं ब्रह्मलीन श्री शांतिलाल जी पुरोहित की धर्मपत्नी श्रीमती चंदा देवी पुरोहित का दिनांक 28 नवंबर 2021 को निधन हो गया है. जिनका दाह संस्कार कल मोक्षधाम पर संपन्न हुआ. आप सर्वश्री महेंद्र पुरोहित, विनोद पुरोहित की पूजनीय माताजी थी. 

यह हृदय विदारक समाचार सुनकर संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज अति दुखी, गमगीन और हतप्रत हैं. श्रीमती चंद्रा देवी पुरोहित के देहावसान से उनके परिवार और पालीवाल ब्राह्मण समाज की अपूरणीय क्षति हुई है. श्रीमती चंद्रा देवी पुरोहित में मानवीय गुणों का अथाह भंडार था. आप अति विनम्र, सरल, हंसमुख, मृदुभाषी, अजातशत्रु एवं समाजसेविका थी. हम प्रभु श्रीनाथ जी से प्रार्थना करते हैं कि वह दिवंगत महान आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देकर सद्गति और मोक्ष प्रदान करें तथा उनके रोते-तड़पते परिवारजनों को यह असीम वेदना सहन करने की शक्ति सामर्थ्य और धैर्य प्रदान करें. हम स्वर्गस्त आत्मा को पुनश्च कोटि-कोटि नमन करते हुए, सादर श्रद्धांजलि, भावांजलि एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हैं. ओम शांति : शांति : शांति : 

पालीवाल वाणी को उपर्युक्त जानकारी श्री महेश जोशी, मीडिया प्रभारी, पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था, 68, पिछोली, उदयपुर, राजस्थान एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल सूचना एवं प्रसारण मंत्री, निवासी बडगांव, उदयपुर ने उपलब्ध कराई है.

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क : ...✍️

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next