उदयपुर/मनवाखेड़ा. मेनारिया समाज बंधुओं के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि कार्तिक पानेरी, हर्ष पानेरी की पूज्यनीय माताजी श्रीमती मनोरमा पानेरी धर्मपत्नी श्री यशवंत पानेरी का आकस्मिक निधन कल दिनांक 28 जुलाई 2025 सोमवार को हो गया हैं.
इनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 29 जुलाई 2025 मंगलवार को प्रात : 08.30 बजे निज निवास : 48, शुभम कॉम्पलेक्स कॉलोनी द्वारिका अपार्टमेंट के पास, शीतल हाइट के पीछे, मनवाखेड़ा से अशोक नगर मोक्ष धाम के लिए प्रस्थान करेगी.
शोकाकुल परिजन : भंवरलाल-स्व मोहनबाई (ससुर-सास), कलावती-जगदीश चंद्र (काका सास-ससुर), रतनदेवी-राजेंद्र प्रसाद, कांता-लक्ष्मीशंकर, वंदना-सुरेश चंद्र, उमा-दयाशंकर, ज्योति-दिनेश (जेठानी-जेठ), निशा-महेश, प्रीति-संजय (देवरानी-देवर) सुशीला-माधवलालजी, रेखा-विनोद जी, सुमित्रा-ओमप्रकाश जी (बहन- बहनोई), निखिल-भावना (भतीजा-वधू), मिनू-शिशीरजी, ईला-मुदीतजी (भतीजी-दामाद), निविका एवं विवान (पौत्री-पौत्र) एवं समस्त पानेरी परिवार
पीहर पक्ष : जोशी स्व निरंजन - ऊषा, ललित-ज्योति, राकेश-प्रवीणा, कुशलगढ़ हाल - बांसवाड़ा, स्व.निर्मला-कैलाश जी शर्मा, स्व. संतोष - गणेश लाल जी जोशी, सरोज - महेश जी जोशी (बहन- बहनोई),
मोबाईल संवाद : 8003597913, 9252137388, 8955911195