एप डाउनलोड करें

मेनार ग्राम पंचायत से प्रेम मेनारिया, बंशी मेनारिया, विनोद शर्मा उपखण्ड स्तर पर सम्मानित-घर पहुंचा प्रमाण पत्र

उदयपुर Published by: Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi Updated Fri, 21 Aug 2020 11:51 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेनार। (उमेश मेनारिया...) नोवल कोविड-19 कोरोना संक्रमण वायरस के चलते स्वतंत्रता दिवस पर इस साल वर्ष किसी प्रकार का भव्य आयोजन नहींं हुआ। यहां तक सीमित आयोजन के चलते स्कूलों के बच्चे भी शामिल नहींं हुए। ऐसे में वर्ष भर में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले नागरिकों एवं प्रतिभावान छात्रों का व्यक्तिगत रूप से उपखंड स्तर पर आयोजित समारोह में जाने के लिए मना किया गया था। जिसके कारण उपखंड स्तर पर विभिन्न स्तरों पर सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली को सम्मानित करने का गौरवशाली क्षण कोई देख नही पाया। लेकिन प्रशासन ने प्रतिशालीयों को सम्मानित करने का निर्णय लेते हुए उनको घर-घर पहुंच कर सम्मानित किया जा रहा है। जिसका सभी ओर स्वागत और उम्दा पहल का स्वागत किया गया। अब प्रशासन ने सम्मानित नागरिकों के प्रमाण पत्र और स्मृति चिह् को संबंधित प्रतिभाशाली के घर पहुंचा रहा है। इधर भींडर ब्लॉक से सम्मानित हुए छात्रों एव कर्मिकों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह् ससम्मान उन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने समस्त पीईओ को सौंपी है। मेनार ग्राम पंचायत से प्रेम मेनारिया, विनोद शर्मा, बंशी मेनारिया आदि का उपखण्ड स्तर पर सम्मानित प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिह््र भी उनके घर पहुंचाकर सम्मानित किया गया। प्रेम मेनारिया, बंशी मेनारिया, विनोद शर्मा आदि के सम्मानित होने पर मेनार गांव में हर्ष की लहर और बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next