जावड़। समाजसेवी श्री मनोहर व्यास ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जी व्यास (काकाश्री) की 10 वीं पूण्यतिथि स्मरण पर दिवस के अवसर व्यास परिवार जावड के तत्वाधान में मावली तहसील के ग्राम पंचायत जावड में अपनों की याद में आयोजित रक्तदान शिविर के तहत कल 24 अक्टूबर 2019 को 91 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया।
समाजसेवी श्री मनोहर व्यास ने आगे बताया की थैलेसीमिया रोगी, हीमोफीलिया रोगी, एच आई वी पेशेंट, रोड़ एक्सीडेंट में गभीर घायल, कैदी रोगी, लावारिस रोगी, डायलेसिस के समय, केंसर पेशेंट, प्रसव के दौरान रक्तस्राव, प्रसवोत्तर रक्तस्राव, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी अन्य गंभीर बीमारियां है जिनमे किसी भी वक्त रोगी को रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उनको रक्तदाता लिया गया रक्त उपलब्ध करवाने में डॉक्टर अहम रोल करता है। एकत्रित रक्तदान ब्लड़ बैंक में ब्लड़ उपलब्ध कराया जाता है ओर गंभीर परिस्थितियों में ब्लड़ बैंक बगैर रिप्लेसमेंट डॉक्टर की रिक्वेस्ट पर मरीज के लिए ब्लड़ देकर मरीज़ का जीवन बचाने में डॉक्टर सहयोग करते है। इसलिए ग्रामीणों के सहयोग से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्तदान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह चुंडावत एवं रख्यावल सरपंच कान सिंह, विजनवास सरपंच नारायण रेबारी आदि बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थे। प्राकृतिक माहौल को सुंदर बनाने के लिए ब्रह्मलीन श्री देवीलाल जी व्यास (काकाश्री) की याद में ग्रामीणों के माध्यम से 1100 परिवार की ओर से 2100 पौधोरोपण आगामी 1 से 30 नवबंर तक किया जाएगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...